- सुशील मोदी बोले- लालू कहीं जायें कोई फर्क नहीं पड़ेगा

सुशील मोदी बोले- लालू कहीं जायें कोई फर्क नहीं पड़ेगा


पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव ने जब भाजपा का रथ रोका, तब अटल सरकार बनी थी जब उन्होंने नुसरत जहाँ को बिहार की बेटी बताते हुए नरेंद्र मोदी का विरोध किया तब देश को भाजपा सरकार मिली।सुशील मोदी ने कहा कि देवगौड़ा काल के किंग मेकर लालू प्रसाद 2014 में ऐसे जोकर हो गए हैं जो न अपनी बेटी को लोकसभा का चुनाव जिता पाए न 2019 के संसदीय चुनाव में पार्टी का खाता खुलवा पाए।

Bihar Politics: लालू तिरुपति जाएं या मज़ार पर चादर चढ़ाएं, कोई फर्क पड़ने  वाला नहीं है- सुशील कुमार मोदी | When Lalu stopped the rath, Vajpayee  government was formed- Sushil Modi Bihar

आज वे भाजपा को बिहार में एक भी सीट जीतने न देने की बात कर किसको धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में गले तक डूबा लालू परिवार अब भगवान तिरुपति के मंदिर जाए या किसी मजार पर चादर चढ़ा ले, उनके अनर्गल बयानों का कोई असर होने वाला नहीं है। लोग मोदी की गारंटी पर भरोसा कर राज्य की सभी 40 सीटों पर कमल खिलाएंगे।

ये भी जानिए...................

Bihar Politics: लालू तिरुपति जाएं या मज़ार पर चादर चढ़ाएं, कोई फर्क पड़ने  वाला नहीं है- सुशील कुमार मोदी | When Lalu stopped the rath, Vajpayee  government was formed- Sushil Modi Bihar

- अगली तारीख पर कोर्ट में सुखपाल खैहरा को हाजिर होने के आदेश

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी को भाजपा ने 2010 के विधानसभा चुनाव में मात्र 22 सीटों पर समेट दिया था। उनके पास विपक्ष का नेता-पद पाने की हैसियत नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब बिहार को रोशनी की जगह आगजनी, राख और अंधेरा बांटने वाली लालटेन बुझने वाली थी। तब नीतीश कुमार ने पलटी मार कर लालटेन की टंकी फुल कर दी। अब वे राज्य के विकास को फूंक कर सत्ता की आग सेंक रहे हैं। मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद खुद चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव सहित परिवार के आधा दर्जन लोग जमानत पर हैं। लोकसभा में पार्टी का कोई नामलेवा नहीं, लेकिन चुनौती उसे दे रहे हैं, जो लगातार दो बार अजेय बहुमत से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं। 
Bihar Politics: लालू तिरुपति जाएं या मज़ार पर चादर चढ़ाएं, कोई फर्क पड़ने  वाला नहीं है- सुशील कुमार मोदी | When Lalu stopped the rath, Vajpayee  government was formed- Sushil Modi Bihar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag