- मंगलवार को हो सकती है राजस्थान के नए सीएम की घोषणा

मंगलवार को हो सकती है राजस्थान के नए सीएम की घोषणा


नई दिल्ली । राजस्थान के नए सीएम की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को होने जा रही है। इस बैठक में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे भाग लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम के ऊपर से पर्दा उठाया जाएगा। 

Rajasthan New CM: मुख्यमंत्री के नाम पर जयपुर से दिल्ली तक कसरत तेज, जल्द हो  सकती है नाम की घोषणा - From Jaipur to Delhi efforts are intensifying to  name the new

इससे पूर्व भाजपा नेता प्रताप सिंह सिंघवी, अजय सिंह किलक, और अंशुमान भाटी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की। इस मीटिंग में भाजपा के नेता प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी शामिल थे। 

ये भी जानिए..........

- फिल्म के 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज दीपिका

Rajasthan New CM: मुख्यमंत्री के नाम पर जयपुर से दिल्ली तक कसरत तेज, जल्द हो  सकती है नाम की घोषणा - From Jaipur to Delhi efforts are intensifying to  name the new

सूत्रों से ‎मिली जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में वसुंधरा राजे से मिलकर विधायकों ने राजस्थान के राजनीतिक मामलों और सरकारी कार्यों पर चर्चा की। इसके साथ ही आने वाली बैठक में कैसे हारमनी बनाए रखा जा सकता है, इस पर भी गहन बातचीत हुई। बता दें ‎कि मंगलवार को होने वाली बैठक में केंद्रीय ऑब्सेर्वेर्स के साथ होने वाले महत्वपूर्ण चर्चाओं के बाद यह मुलाकात राजस्थान की राजनीति में नए मोड़ ले कर आने वाली है। बैठक से राजस्थान की राजनीति में नई गतिविधियां आगे बढ़ेंगी और बीजेपी के विधायकों के बीच संवाद को मजबूती प्रदान करेगी।
Rajasthan New CM: मुख्यमंत्री के नाम पर जयपुर से दिल्ली तक कसरत तेज, जल्द हो  सकती है नाम की घोषणा - From Jaipur to Delhi efforts are intensifying to  name the new

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag