- कीव में हुए धमाके से हवाई हमले की आशंका

कीव में हुए धमाके से हवाई हमले की आशंका


कीव  /यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार सुबह  सिलसिलेवार जोरदार विस्फोट हुए । हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज के बाद सोमवार को हुए इस विस्फोट से प्रतीत होता है कि वायु रक्षा इकाइयों ने आसमान में गोलीबारी की।
रूस कीव को ड्रोन और मिसाइल हमलों से नियमित रूप से निशाना बना रहा है। अभी दो सप्ताह पहले ही कीव पर हमले हुए थे और यूक्रेन के अधिकारियों का कहना था कि साल 2022 में रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यह सबसे भीषण ड्रोन हमला था।

यूक्रेन: कीव में धमाके की आवाज सुनी गई, हवाई हमला होने की आशंका कीव -  ukraine explosion heard in kiev fear of air attack in kiev-mobile

ये भी जानिए..................

- तिरुवल्लुवर  प्रतिमा का अनावरण, साझा सांस्कृतिक का एक सुंदर प्रमाण :पीएम मोदी

यूक्रेन: कीव में धमाके की आवाज सुनी गई, हवाई हमला होने की आशंका कीव -  ukraine explosion heard in kiev fear of air attack in kiev-mobile

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने राजधानी कीव को निशाना बनाने के लिए ईरान निर्मित 75 शाहिद ड्रोन का प्रयोग किया जिनमें से 74 को हवाई सुरक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिया गया। ताजा विस्फोट सोमवार तड़के करीब चार बजे हुए जब कीव में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा हुआ था। इस घटना में जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

यूक्रेन: कीव में धमाके की आवाज सुनी गई, हवाई हमला होने की आशंका कीव -  ukraine explosion heard in kiev fear of air attack in kiev-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag