- इज्राइली हमले में 133 फिलिस्तीनियों की मौत

इज्राइली हमले में 133 फिलिस्तीनियों की मौत


गाजा । इज्रायल की ओर से गाजा पट्टी में ‎जारी हमलें से रविवार को कम से कम 133 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।  चिकित्सा विभाग से जुड़े एक फिलिस्तीनी सूत्र ने बताया ‎कि पिछले दिन इजरायली हमलों में मारे गए कम से कम 133 फिलिस्तीनियों के शव गाजा पट्टी के अस्पतालों में लाए गए थे, जिनमें से 45 मृतकों की पुष्टि मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल में की गई। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में नुसीरात, अल-मगाजी और अल-जवैदा शरणार्थी शिविरों पर एक साथ हमले किए। 

गाजा में इजरायली हमले में 24 घंटों के दौरान 133 फिलिस्तीनियों की मौत - 133  palestinians killed in 24 hours of israeli attack in gaza-mobile

ये भी जानिए..................

गाजा में इजरायली हमले में 24 घंटों के दौरान 133 फिलिस्तीनियों की मौत - 133  palestinians killed in 24 hours of israeli attack in gaza-mobile

- टायर शोरुम में गोलीबारी के बाद क्षेत्र को किया सील

वहीं गाजा शहर में अल-तुफ़ा, अल-शुजाइया और शेख राडवान के और उत्तरी गाजा पट्टी के कई इलाकों में भी हमले किए गए। खान यूनिस के पूर्वी इलाके को निशाना बनाकर गोले दागे गए। उन्होंने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं।  सूत्रों के मुताबिक, इजरायली विमानों ने खान यूनिस के दक्षिण में कई इलाकों में हमले किए, जिसमें खान यूनिस और राफा के बीच की सड़क को निशाना बनाकर कई हमले किए गए। इस बीच, खान यूनिस और जबालिया कैंप में कई दिशाओं से घुसे फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायली बलों के बीच भीषण लड़ाई जारी रही।

गाजा में इजरायली हमले में 24 घंटों के दौरान 133 फिलिस्तीनियों की मौत - 133  palestinians killed in 24 hours of israeli attack in gaza-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag