- मारुति सुजुकी ब्रेजा अब सीएनजी के ऑप्‍शन में भी ऑफर

मारुति सुजुकी ब्रेजा अब सीएनजी के ऑप्‍शन में भी ऑफर


नई दिल्ली। मारुति सुजुकी कंपनी ब्रेजा फेसलिफ्ट को अब हाईब्रिड के साथ ही सीएनजी के ऑप्‍शन में भी ऑफर कर रही है। बात की जाए स्पेस की तो ब्रेजा में अब आपको भरपूर स्पेस मिलेगा और इसकी रोड प्रेजेंस भी किसी फुल साइज एसयूवी से कम नहीं है। कार की खासियत न केवल इसकी पावर है बल्कि ये आपको माइलेज भी अपनी क्लास में बेहतरीन देगी। ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। जो हाईब्रिड के साथ ही सीएनजी के ऑप्‍शन में भी आपको मिल जाएगा। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाता है। हालांकि सीएनजी के ऑप्‍शन में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। 

ब्रेज़ा lxi एस-सीएनजी on road Price | मारुति ब्रेज़ा lxi एस-सीएनजी Features  & Specs

ये भी जानिए..........

ब्रेज़ा lxi एस-सीएनजी on road Price | मारुति ब्रेज़ा lxi एस-सीएनजी Features  & Specs

- नई हिमालयन 450 अब विदेशों में भी उपलब्ध

वहीं बात की जाए इसके माइलेज की तो कार पेट्रोल पर 22 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएजनी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है। यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था। ब्रेजा में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ब्रेज़ा lxi एस-सीएनजी on road Price | मारुति ब्रेज़ा lxi एस-सीएनजी Features  & Specs

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag