- प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेगी

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेगी


  • - जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का किया खंडन
    भोपाल । प्रदेश सरकार के गठन के बाद सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने की खबर चल रही है जिसको लेकर आज जनसंपर्क विभाग ने इन खबरों का खंडन किया है। 
    प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विकास योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सभी विकास कार्यक्रम और योजनाएं जारी रहेंगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विकास योजनाओं में कटौती या बंद होने की भामक खबरें चल हो रही है, जो असत्य है।
  • ये भी जानिए....
  • - नॉर्थ को‎रिया ने अमेरिका को दी आक्रामक कदम उठाने की धमकी

  •  
  •  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर योजनाएं बंद होने संबंधी खबरें पूरी तरह भ्रामक एवं असत्य बताया।
    बताया गया कि जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के लिए शासन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। शासन की सभी जनकल्याणकारी कार्यक्रम सुचारु रूप से जारी रहेंगी। विकास योजनाएं भी निरंतर जारी रहेंगी। वित्त विभाग द्वारा वित्तीय अनुशासन के अंतर्गत बजट आवंटन एवं व्यय की कार्ययोजना दिशा निर्देश संबंधी आदेश सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत हर वित्तीय वर्ष में जारी होते हैं। विकास योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम जनहित में निरंतर जारी रहेंगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag