- बाउंसर के नये नियम से गेंदबाजों को मिलेगा लाभ : उनादकट

बाउंसर के नये नियम से गेंदबाजों को मिलेगा लाभ : उनादकट


मुम्बई । तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि आईपीएल के अगले सत्र में नये नियम लाने से गेंदबाजों को लाभ मिल सकता है। इस नये नियम के तहत फेंके जाने वाले बाउंसरों की तादाद बढाई जा सकती है। इसका लक्ष्य बल्ले और गेंद के बीच प्रतिस्पर्धा को संतुलित बनाने का प्रयास माना जा रहा है। नये नीयम तहत बाउंसरों की संख्या को एक से बढ़ाकर दो किया जा सकता है। अभी के नियम के मुताबिक एक गेंदबाज एक से ज्यादा बाउंसर नहीं डाल सकता है। 

 

Cricket News : IPL to allow two bouncers per over after trialled in Syed  Mushtaq ali trophy - IPL 2024 में लागू होगा ये नियम, जो गेंदबाजों को लिए  करेगा 'ब्रह्मास्त्र' का काम - Hindustan

अगर वह ऐसा करता है तो इस गेंद को नो बॉल करार दिया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस नये नियम का ट्रायल किया गया था। इसके तहत मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों को दो बाउंसरों की अनुमति मिली थी। इस नियम को अब आईपीएल 2024 में भी अमल में लाया जा सकता है। उनादकट ने नए नियम का स्वागत करते हुए भविष्यवाणी की कि इससे गेंदबाजों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 

ये भी जानिए...........

Cricket News : IPL to allow two bouncers per over after trialled in Syed  Mushtaq ali trophy - IPL 2024 में लागू होगा ये नियम, जो गेंदबाजों को लिए  करेगा 'ब्रह्मास्त्र' का काम - Hindustan

- शादाब को न्यूजीलैंड दौरे में जगह मिलने की संभावना नहीं

उनादकट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर बहुत फायदेमंद होते हैं और मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जो गेंदबाज को बल्लेबाजों पर अतिरिक्त फायदा देता है। एक बाउंसर के नियम के दौरान बल्लेबाज को पता था कि कोई और बाउंसर अब नहीं आएगा। इस मामले में, भले ही आप ओवर के पहले भाग में एक धीमी बाउंसर फेंकते हैं, फिर भी आप एक और बाउंसर से बल्लेबाज को परेशानी में डाल सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। उनादकट का कहना है कि इससे गेंदबाजों को यॉर्कर और धीमी गेंदों के अलावा डेथ ओवरों में एक और विकल्प मिलेगा।
Cricket News : IPL to allow two bouncers per over after trialled in Syed  Mushtaq ali trophy - IPL 2024 में लागू होगा ये नियम, जो गेंदबाजों को लिए  करेगा 'ब्रह्मास्त्र' का काम - Hindustan

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag