- ईडी के सामने फिर पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

ईडी के सामने फिर पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना शिविर के लिए रवाना हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री 10 दिवसीय विपश्यना शिविर पर रहेंगे। खास बात है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल 21 दिसबंर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। बुधवार को अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को ही विपश्यना शिविर के लिए रवाना होना था। 

 

Will Arvind Kejriwal Not Appear Again On ED Summons? Went For Vipassana

हालांकि, विपक्षी गठबंधन (आईएनडीआईए) की मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। अरविंद केजरीवाल बुधवार को दोपहर में करीब एक बजकर 30 मिनट पर शिविर के लिए रवाना हुए। आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी के वकील नोटिस को समझ रहे हैं और कानूनी रूप से सही कदम उठाए जाएंगे। पार्टी की ओर से कहा गया कि अरविंद केजरीवाल का विपश्यना जाने का कार्यक्रम पहले से तय था और जानकारी सार्वजनिक थी।

 

ये भी जानिए...........

Will Arvind Kejriwal Not Appear Again On ED Summons? Went For Vipassana

- यूथ कांग्रेस का बेरोजगारी को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन लागू धारा 144 लागू

 राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए जा रहे हैं। वह नियमित रूप से इस ध्यान पाठ्यक्रम के लिए जाते हैं। यह एक पूर्व निर्धारित और पूर्व घोषित कार्यक्रम है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए यह दूसरी बार समन भेजा था। इससे पहले केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में तलब किया था, लेकिन वह नोटिस को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।
Will Arvind Kejriwal Not Appear Again On ED Summons? Went For Vipassana

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag