पटना। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के डीएन कॉलेज में शिक्षक कर्मियों की नियुक्ति घोटाले के मामले में तीन तत्कालीन प्राचार्य सहित छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।ब्यूरो ने यह आरोप पत्र निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रुस्तम की अदालत में भ्रष्टाचार की अलग-अलग धाराओं में कॉलेज के
तत्कालीन प्राचार्य दूधनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह और रूप बिहारी सिंह व शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर जयप्रकाश राय और प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, दिनेश कुमार सिंह के खिलाफ दाखिल किया है। वहीं आरोप पत्र के अनुसार आरोपियों ने वर्ष 2005 से 2008 के बीच मगध विश्वविद्यालय में बिहार सरकार के दिशा-निर्देशों और बिहार सेवा आयोग की बिना सहमति के कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति की थी।