नई दिल्ली । शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा गरमाया हुआ है। पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच मंगलवार को टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने की घटना ने नया मुद्दा उछाल दिया। अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया।
मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर जब मीडिया ने राहुल गांधी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। वीडियो मेरे फोन में है। मीडिया इसे दिखा रहा है। किसी ने कुछ नहीं कहा है। हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर फ्रांस ने कहा है कि, जांच करने नहीं दी जा रही है, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है,
बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं, लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं। मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि, थोड़ा तो न्यूज दिखा दिया करो। आपकी जिम्मेदारी बनती हैं। अब आप एकदम एक लाइन पर चले गए हो तो क्या करें? बता दें कि संसद में पिछले दिनों हुई सुरक्षा चूक मामले में कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है। इसको लेकर कई दिनों से लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर कुल 143 सांसदों को शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया।