- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह देश बदल रहा...हमारा भी योगदान जरुरी : बिरला

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह देश बदल रहा...हमारा भी योगदान जरुरी : बिरला


नई दिल्ली  /लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है और आर्थिक रूप से शक्तिशाली हो रहा है। बिरला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ में अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित अग्रोहा धाम का लोकार्पण किया। इस मौके पर बिरला ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह देश बदल रहा है। आज आर्थिक रूप से भारत एक शक्तिशाली देश बन रहा है। इस आर्थिक बदलाव में हमारा भी योगदान होना चाहिए। हमारे युवा नए उद्यमी के रूप में, नई प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आर्थिक तंत्र को मजबूत कर सकते हैं। 

Opinion: पीएम मोदी के पंच प्रण ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे - opinion  these five promises of pm narendra modi will make the india developed  country dlpg – News18 हिंदी

 

ये भी जानिए..................

Opinion: पीएम मोदी के पंच प्रण ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे - opinion  these five promises of pm narendra modi will make the india developed  country dlpg – News18 हिंदी

- पेगासस स्पाइवेयर के द्वारा हाई-प्रोफाइल पत्रकारों को निशाना बनाया गया

 

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज को भी मिलकर काम करना होगा और इसलिए प्रधानमंत्री ने कहा है 140 करोड़ लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तब हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर पाएंगे, सपने को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने कहा, आजादी के आंदोलन में भी अग्रवाल समाज का बड़ा योगदान रहा है। आजादी की लड़ाई लड़ने में भी योगदान रहा है, बलिदान देने में भी योगदान रहा है। बिरला ने कहा, आजादी के आंदोलन के बाद भी देश के निर्माण में अग्रवाल समाज का बड़ा योगदान है।उन्होंने देश के अंदर कारखाने लगाए, उद्योग लगाए, व्यापारिक गतिविधियों की कई सेवाओं का शुरू किया जिसके कारण देश भर के भीतर हजारों लोगों को रोजगार मिला। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, अग्रवाल समाज हमेशा मानवता की सेवा के लिए आगे रहता है। अग्रोहा धाम का निर्माण भी इसका उदाहरण है। 

Opinion: पीएम मोदी के पंच प्रण ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे - opinion  these five promises of pm narendra modi will make the india developed  country dlpg – News18 हिंदी

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag