पटना । जेडीयू एक है, एक ही रहेगा। बीजेपी जितना चाहे जोर लगा ले जेडीयू एक है। ये बातें राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सीएम नीतिश कुमार से मुलाकात से पहले कही हैं। बैठक से पहले ललन ने दो टूक कहा कि जेडीयू की नियमित बैठक है। जेडीयू एक है और एक ही रहेगा। ये हमारी पार्टी की बैठक है। पार्टी में सब ठीक है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी सीधा अटैक किया।
दिल्ली जाने से पहले नीतीश कुमार ने सूबे के सियासी हालात पर चुप्पी तोड़ी। जेडीयू अध्यक्ष ललन को लेकर सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सब नॉर्मल है। हर साल में एक बार बैठक होती है। ये सब नॉर्मल है, कोई ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने पार्टी में घमासान पर साफ तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
उधर इस्तीफे की खबरों पर ललन सिंह ने कहा कि इस्तीफा जब हमें देना होगा तब आपको लोगों को बुलाया जाएगा। आप लोग बीजेपी दफ्तर जाकर उसका ड्राफ्ट ले लीजिएगा। सीएम नीतीश से मुलाकात को लेकर ललन सिंह ने कहा कि वहां दिल्ली पहुंच गए हैं। 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक है। ऐसी चर्चा है कि 29 को होने वाली इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।