- राजस्थान पु‎लिस का धरपकड़ अ‎भियान, पहले दिन हुई 2872 गिरफ्तारियां

राजस्थान पु‎लिस का धरपकड़ अ‎भियान, पहले दिन हुई 2872 गिरफ्तारियां


जयपुर । राजस्थान पुलिस ने अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान शुरू किया। पहले ही ‎दिन पु‎लिस को इसके तहत 2872 अपरा‎धियों को पकड़ने में कामयाबी ‎मिली है। इसके ‎लिए सभी जिलों में पुलिस टीम दबिश देकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर राज्य भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्रवाई शुरू की गई है। 

 

राजस्थान में फुल एक्शन में आई भजन लाल की पुलिस, पहले ही दिन 2872 अपराधी  गिरफ्तार - India TV Hindi

तीन दिन का यह अभियान बुधवार तड़के शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन 8578 पुलिसकर्मियों की 2250 टीम ने अपराधियों के 6843 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 2872 लोगों को गिरफ्तार किया। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन की निगरानी में चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी जिलों में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार पुलिस रेंज में पुलिस महानिरीक्षक इस अभियान पर निगाह रखे हुए हैं जबकि स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। 

 

ये भी जानिए..................

राजस्थान में फुल एक्शन में आई भजन लाल की पुलिस, पहले ही दिन 2872 अपराधी  गिरफ्तार - India TV Hindi

- संजय राउत ने राम मं‎दिर उद्घाटन को बताया बीजेपी का कार्यक्रम

अ‎भियान के तहत आर्म्स, आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट, स्थाई वारंटी, उद्घोषित, इनामी एवं जघन्य अपराधों में वांछित असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।साथ ही सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को ‘लाइक’, ‘कमेंट’ एवं ‘फॉलो’ करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन राज्य भर में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 2872 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 29 मुकदमे दर्ज किए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर रेंज में कुल 380, कोटा रेंज में कुल 586, सीकर रेंज में 114, जोधपुर रेंज में 55, बीकानेर रेंज में 354, जयपुर रेंज में 317, पाली रेंज मे 178, भरतपुर रेंज में 228, बांसवाड़ा रेंज में 235, उदयपुर रेंज में 330, जयपुर आयुक्तालय में 48 और जोधपुर आयुक्तालय में कुल 47 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।
राजस्थान में फुल एक्शन में आई भजन लाल की पुलिस, पहले ही दिन 2872 अपराधी  गिरफ्तार - India TV Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag