- भारत ब्रांड के तहत जरुरतमंदों को सस्ते चावल उपलब्ध करायेगी सरकार

भारत ब्रांड के तहत जरुरतमंदों को सस्ते चावल उपलब्ध करायेगी सरकार


नई दिल्ली ।  आटे-दाल के भाव से उबारने के बाद केन्द्र सरकार आम आदमी को सस्ते दर पर चावल उपलब्ध कराने जा रही है। इससे पहले सरकार ने देश के करीब 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने की योजना को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया। अब भारत ब्रांड के तहत सस्ते चावल बेचने की तैयारी है।

Bharat Rice: भारत ब्रांड से चावल भी बेचेगी सरकार, महंगी कीमतों के बीच लोगों  को सस्ता देने की योजना - govt to sell rice under Bharat brand at Rs 25 per  kilo

इससे पहले सरकार भारत ब्रांड  के तहत सस्ती दाल  और सस्ते आटे भी बेचने की शुरुआत कर चुकी है। यूं तो अभी भारत ब्रांड चावल  की कीमत तय नहीं हुई है, लेकिन बताया जाता है कि इसका दाम 25 रुपये किलो हो सकता है। इसे सरकारी दुकानों से बेचने की तैयारी है।दाल और आटे के बाद अब भारत ब्रांड के तहत सस्ते चावल बेचेगी केंद्र सरकार -  Up18 News

 

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मध्यमवर्गीय को महंगे चावल से राहत दिलाने के लिए भारत ब्रांड चावल बेचने की तैयारी है। इसी तरह से पहले से भारत ब्रांड दाल और आटे की बिक्री की जा रही है। भारत ब्रांड चावल बेचने की जिम्मेदारी नेफेड और एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार जैसे संगठनों को दी जाएगी। कोशिश की जा रही है कि इस चावल को पैक कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों यानी राशन डीलरों के जरिये भी बिकवायी जाए।

Government will sell cheap rice under bharat brand | भारत ब्रांड के तहत  सस्ता चावल बेचेगी सरकार | Money9 Hindi

 


बीते कुछ समय से चावल की कीमत में लगतार बढ़ोतरी हो रही है। इस साल चावल की कीमतों में 14.1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। नॉर्मल नॉन ब्रांडेड चावल की कीमत औसत रूप से 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। ऐसे में चावल के दामों में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने भारत ब्रांड के तहत सस्ता चावल बेचने का फैसला किया।

Cabinet Decisions: Union Cabinet approves distribution of fortified rice  across Government Schemes, which will provide nutrition to every poor  person of the country- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी सरकारी योजनाओं में ...

ये भी जानिए.....

- लोस चुनाव : भ्रष्टाचार से खाली हो गया सरकारी खजाना : सैलजा


महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं। 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा लॉन्च किया था, जिसमें लोगों को 27.50 रुपए प्रति किलो के दर से सस्ता आटा मिल रहा है। इस समय पंसारी की दुकानों में आटे की औसत कीमत 35 रुपए किलो है। इसी तरह से सरकार 60 रुपये प्रति किलो के भाव से भारत दाल बेच रही है। इससे पहले जब प्याज और टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई थी, सरकार ने लोगों को बाजार से कम कीमत पर प्याज-टमाटर मुहैया कराया। गौरतलब है कि नवंबर में खाने-पीने की महंगाई दर 8.70% पर पहुंच गई। वहीं रिटेल महंगाई दर 5.55% पर पहुंच गई है।
Bharat Rice: भारत ब्रांड से चावल भी बेचेगी सरकार, महंगी कीमतों के बीच लोगों  को सस्ता देने की योजना - govt to sell rice under Bharat brand at Rs 25 per  kilo

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag