सिवनीमालवा।भावनात्मक एवं गौरव के क्षण की एक अद्भुत घटना तब सामने आई जब एक बालक ने अपनी गुल्लक में इकट्ठे किए हुए पैसे राम मंदिर के लिए दान किया। अवगत हो कि विगत कई दिनों से श्री राम मंदिर निर्माण समिति चतरखेड़ा द्वारा श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा हेतु सहयोग राशि जुटाने का कार्य किया जा रहा है परंतु एक बालक ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। बालक उत्सव रघुवंशी जो कि नर्मदा वैली अकैडमी सिवनीमालवा का छात्र है।
उसने अपने पिता शैलेंद्र रघुवंशी जो कि शिक्षक हैं एवम माँ को बताया कि उसके द्वारा अपनी गुल्लक में विगत कई दिनों से बचत करके जो राशि एकत्रित की थी, वह मैं मंदिर समिति को दान करूंगा। शिक्षक शैलेंद्र रघुवंशी ने अपनी सहयोग राशि दी, साथ में उनके पुत्र ने अपनी गुल्लक हमें लाकर मंदिर में सौंप दी । उसके चेहरे पर अत्यंत प्रसन्नता के भाव थे ।समिति ने निर्णय लिया है कि इस गुल्लक को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन खोला जाएगा। बच्चे ने सबके सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया जिसके लिए वह प्रशंसा का पात्र है। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।