- आयुक्त उच्च शिक्षा ने ली संभाग स्तर पर विकास कार्यो की बैठक

आयुक्त उच्च शिक्षा ने ली संभाग स्तर पर विकास कार्यो की बैठक


अशोकनगर  ।  विकसित भारत 2047 अंतर्गत विकसित जिले का रोडमैप तैयार किया जाए। इस हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर जिले के विकास कार्यो को अमल में लिया जाए। इस आशय के निर्देश अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा आयुक्त उच्च शिक्षा मप्र एवं प्रभारी अधिकारी ग्वालियर संभाग केसी गुप्ता ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के प्रभावी अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के संबंध में बैठक में अधिकारियों को दिए। 

 

 

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्वालियर संभाग के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसी क्रम जिले में विकास कार्यो पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर होने वाले प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा निराकरण किया जायेगा। संभाग स्तर पर होने वाले प्रकरणों का निराकरण कमिश्नर ग्वालियर संभाग द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के जो विकास कार्य राज्य स्तर से पेंडिंग है,

ये भी जानिए...........

- दाल बाजार में लकड़ी के बुरादे से बनता मिला धनिया, रंग मिलाकर पीसे जा रहे थे मसालेखाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जब पहुंची तो मसाले लेकर भागने लगा स्टाफ

उन्हे शीघ्र ही संबंधित विभाग से समन्वय कर निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समस्त योजना के संबंध में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर समय सीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag