मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत का है। यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बिल पास करने और नया ठेका दिलाने के एवज में सरपंच से 20 हजार रुपए मांगे थे।
लोकायुक्त सागर ने मध्य प्रदेश के दमोह जिले की जनपद पंचायत पटेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को निर्माण कार्यों के भुगतान और नए कार्यों की स्वीकृति के एवज में 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने इस संबंध में बताया कि दमोह जिले की जनपद पंचायत पटेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूरसिंह रावत, ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा से पुराने निर्माण कार्यों के भुगतान और नए कार्यों की स्वीकृति के संबंध में कुल राशि का 10 प्रतिशत मांग रहे थे।
इस पर सरपंच ने कहा कि वह मंगलवार को 20 हजार रुपए दे देगा। मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम ने पटेरा स्थित सीईओ के निजी आवास पर सरपंच को 20 हजार रुपए नकद देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
.jpg)
इस मामले की कार्यवाही के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बी एम द्विवेदी, हेड कांस्टेबल महेश हजारी, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, आशुतोष व्यास, राघवेन्द्र सिंह गोल्डी, गवाह एवं अन्य स्वतंत्र पक्षकार उपस्थित थे।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v