संभल दंगे की रिपोर्ट को लेकर सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के शासनकाल में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया।
संभल में हुए दंगों की न्यायिक आयोग ने अपनी जाँच रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि हिंदुओं की जनसांख्यिकी को कम करके उन पर लगातार अत्याचार किए गए। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन सरकार जनसांख्यिकी को बदलने नहीं देगी। इसके अलावा, जो भी ऐसा करने की हिम्मत करेगा, वह खुद पलायन करने को मजबूर होगा।
इलाके को हिंदू विहीन कर दिया गया
सीएम योगी ने कहा, "आपने कल देखा होगा, संभल में 2024 में दंगे कराने की साजिश रची गई थी। न्यायिक आयोग ने उस दंगे की साजिश पर अपनी रिपोर्ट दे दी है। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के कुछ अंश सामने आए हैं कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया? कैसे उनकी जनसांख्यिकी और उनकी आबादी को कम किया गया और उन पर लगातार अत्याचार किए गए? कैसे दंगे कराकर इलाके को हिंदू विहीन कर दिया गया।"
जनसांख्यिकी बदलने वालों को पलायन करना पड़ेगा
सीएम योगी ने आगे कहा, "आज यह डबल इंजन सरकार जनसांख्यिकी नहीं बदलने देगी, जो भी जनसांख्यिकी बदलने की हिम्मत करेगा, उसे खुद पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि अब हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है। अब हम तुष्टिकरण से नहीं, बल्कि संतुष्टि से सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहे हैं।" संभल में हिंदू आबादी तेज़ी से घटी है
दरअसल, पिछले साल हुए संभल दंगों पर गठित जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, संभल में हिंदू आबादी 45% से घटकर 20% रह गई है। आज़ादी के समय यानी 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45% थी, लेकिन अब संभल में केवल 20% हिंदू बचे हैं। दंगों और तुष्टिकरण ने संभल की जनसांख्यिकी बदल दी है।