- 'अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए...', महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, केस दर्ज

'अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए...', महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, केस दर्ज

बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर पूछे गए सवालों पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी से राजनीति गरमा गई है। उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी अपने विचार रखे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मंगलवार (26 अगस्त 2025) को महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर ऐसा जवाब दिया, जिससे वह एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं।

'भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं'

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, वह (अमित शाह) केवल घुसपैठियों की बात कर रहे हैं। भारतीय सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ हो रही है जिससे जनसांख्यिकी बदल रही है। इस दौरान गृह मंत्री अग्रिम पंक्ति में बैठकर ताली बजा रहे थे और हंस रहे थे। भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है।"

'सिर काटकर मेज पर रख देने चाहिए'

तृणमूल सांसद ने कहा, अगर दूसरे देशों के लोग रोज़ाना लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी माताओं-बहनों पर नज़र रख रहे हैं, हमारी ज़मीनें छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी ख़ुद कह रहे हैं कि बाहरी लोग हमारी माताओं-बहनों पर नज़र रख रहे हैं और हमारी ज़मीनें छीन रहे हैं, तो इसमें किसकी गलती है? क्या यह हमारी गलती है या आपकी? यहाँ बीएसएफ है। हम उनसे भी डरते हैं।"

पिछले कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ी है। इस बारे में महुआ मोइत्रा ने कहा, "बांग्लादेश एक समय हमारा मित्र देश था, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में यह स्थिति बदल गई है।" भाजपा नेता संदीप मजूमदार ने नदिया ज़िले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag