- चुनाव को लेकर बिहार के सीमावर्ती जिलों में स्थापित होंगे 393 चेकपोस्ट, पढ़िए एडीजी ने क्या कहा.

चुनाव को लेकर बिहार के सीमावर्ती जिलों में स्थापित होंगे 393 चेकपोस्ट, पढ़िए एडीजी ने क्या कहा.

सीमावर्ती राज्यों के जिलों में भी मिरर चेकपॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 96, पश्चिम बंगाल में 34 और झारखंड में 46 चेकपॉइंट स्थापित किए जाएँगे।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के मद्देनजर, सीमावर्ती जिलों में 393 चेकपॉइंट स्थापित किए जाएँगे। शराब समेत सभी नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 23 प्रमुख स्थानों की पहचान की जाएगी जहाँ चेकपॉइंट स्थापित किए जाएँगे। इसके अतिरिक्त, सीमावर्ती राज्यों के जिलों में 176 संवेदनशील स्थानों की पहचान की जा रही है और वहाँ मिरर चेकपॉइंट स्थापित किए जाएँगे। इनमें उत्तर प्रदेश में 96, पश्चिम बंगाल में 34 और झारखंड में 46 चेकपॉइंट शामिल हैं।

यह जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी (मद्य निषेध इकाई) अमित कुमार जैन ने सोमवार (22 सितंबर, 2025) को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। एडीजी ने बताया कि चालू वर्ष 2025 में जनवरी से अगस्त तक 620,322 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसकी कीमत 726.4 करोड़ रुपये है। 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक 275 लाख 75 हजार 369 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। इसमें से 97 प्रतिशत शराब नष्ट की जा चुकी है।

अब तक 84,000 से ज़्यादा गिरफ्तारियाँ
इस साल अगस्त तक अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 84,789 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 52,470 शराब पीने वाले, 2,416 वारंट और 29,903 आपूर्तिकर्ता या वितरक शामिल हैं। जुलाई 2025 तक 14,083 आरोपियों के नाम अवैध शराब के गुंडा रजिस्टर में दर्ज किए जा चुके हैं। बीएनएसएस की धारा 129 के तहत 1,548 और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 3 के तहत 1,344 मामले दर्ज किए गए हैं।

मद्य निषेध इकाई ने राज्य के बाहर से शराब की तस्करी में शामिल 305 लोगों की पहचान की है और जुलाई में संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ यह सूची साझा की गई थी। इनमें से कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है। इनमें से पाँच लोगों को मद्य निषेध इकाई की टीम दूसरे राज्यों में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag