शिवानी शुक्ला लालगंज सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। यह उनका पहला चुनाव है। भाजपा ने इस सीट से संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी और लालगंज (वैशाली) सीट से राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को पिछले बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब शिवानी शुक्ला ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को शिवानी शुक्ला ने कहा कि धमकी देने वाले कायर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी मिली है कि अगर वह घटारो गईं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। अगर ऐसी कोई घटना घटित होती है तो उन्हें खुशी होगी।
शिवानी ने कहा, "मुझे डर नहीं लगता... जैसे एक बच्चा चलता है, उसे पता होता है कि वह गिर जाएगा... बच्चे डरते नहीं हैं, इसलिए मैं भी वैसी ही हूँ। पुलिस ने संज्ञान लिया है।"
'शिवानी ने किसी का क्या बिगाड़ा है?'
इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला ने कहा, "शिवानी ने किसी का क्या बिगाड़ा है? वो लंदन में पढ़ी हैं, वकील हैं और शादीशुदा हैं। वो मेरे लिए आई थीं, लेकिन लालू और राबड़ी जी ने उन पर भरोसा जताया है। वो जवान हैं और इतिहास रच देंगी।"
पत्नी अनु शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया कि कंट्रोल रूम को धमकी मिली थी कि अगर शिवानी शुक्ला घटारो गईं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। कंट्रोल रूम के बाद करताहा थाना प्रभारी को भी फ़ोन आया कि अगर शिवानी शुक्ला घटारो गईं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
मुन्ना शुक्ला फ़िलहाल जेल में हैं। वहीं, उनकी बेटी शिवानी शुक्ला राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। ये उनका पहला चुनाव है। भाजपा ने इस सीट से संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दोनों पक्ष लगातार इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस सीट पर पहले चरण में मतदान होना है। देखना होगा कि कौन बाजी मारता है।