मध्य प्रदेश के रायसेन और दमोह ज़िलों में शुक्रवार को SIR के लिए वोटर लिस्ट सर्वे कर रहे दो टीचर और एक BLO की "बीमारी" से मौत हो गई।
दमोह में, वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के काम में लगे BLO सीताराम ड्यूटी के दौरान अचानक बीमार पड़ गए। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को तब हुई जब वह काउंटिंग फॉर्म भर रहे थे। बताया जा रहा है कि कम काम पूरा होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थे।
ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीताराम गौर दमोह विधानसभा क्षेत्र के रंजरा गांव में टीचर थे। वह SIR के काम में लगे थे। सीताराम गौर लगभग 50 साल के थे और पठारी बांदकपुर के रहने वाले थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले दमोह डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
रायसेन में BLO की मौत
इस बीच, रायसेन ज़िले में एक और BLO रमाकांत पांडे की भी मौत हो गई। इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि सतलापुर इलाके के टीचर रमाकांत पांडे मंडीदीप में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन कैंपेन पर काम कर रहे थे। शुक्रवार देर रात किसी बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई। जब उनसे पांडे की मौत की सही वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।"
रमाकांत पांडे की पत्नी रेखा और परिवार के दूसरे सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि वह टीलाखेड़ी के एक प्राइमरी स्कूल में पोस्टेड थे और उन्हें वोटर लिस्ट के इंटेंसिव रिवीजन का काम सौंपा गया था। उन्होंने दावा किया कि वह बहुत ज़्यादा काम के बोझ से जूझ रहे थे, जिससे उन्हें दिया गया काम पूरा करने के लिए हर रात लंबे समय तक काम करना पड़ता था। उन्होंने दावा किया कि पांडे को काम पूरा करने के लिए लगातार फ़ोन कॉल आते थे। रेखा पांडे ने दावा किया कि टारगेट पूरे नहीं हुए थे और वह पिछली चार रातों से सोए नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनके पति को सस्पेंशन का डर था। SDO श्रीवास्तव ने कहा कि पांडे के परिवार के सदस्यों को नियमों के मुताबिक मदद और अनुकंपा पर नियुक्ति मिलेगी।
ड्यूटी के दौरान BLO की तबीयत बिगड़ी
इस बीच, आगर मालवा में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन (SIR) में लगे एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। पचोरा गांव के BLO, जो पेशे से सरकारी टीचर हैं, उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें उज्जैन के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी स्कूल में पोस्टेड टीचर मुकेश पेजवाल पिछले कई दिनों से लगातार SIR के काम में लगे हुए थे। शुक्रवार को नायब तहसीलदार भागीरथ चौहान ने गांव का दौरा किया और रिवीजन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी बीच, ड्यूटी के स्ट्रेस के कारण टीचर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत उज्जैन रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।