- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने G-20 में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया भर में दौलत और विकास में असमानता गलत है।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने G-20 में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया भर में दौलत और विकास में असमानता गलत है।

साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा ने G20 देशों से ग्लोबल साउथ की प्रायोरिटी पर फोकस करने की अपील की है। उन्होंने दुनिया भर में दौलत और डेवलपमेंट में अंतर को गलत बताया है।

शनिवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट की शुरुआत करते हुए साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा ने कहा कि देशों के अंदर और उनके बीच दौलत और डेवलपमेंट में अंतर गलत और मंज़ूर नहीं है। ये ग्लोबल प्रोग्रेस में सबसे बड़ी रुकावट हैं। करीब 40 देशों के हेड्स को एड्रेस करते हुए उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए इकोनॉमिक, जेंडर, रेशियल और ज्योग्राफिकल डिवीज़न को कम करना ज़रूरी है।

ग्लोबल साउथ की प्रायोरिटी G20 के सेंटर में होनी चाहिए

रामाफोसा ने ज़ोर देकर कहा कि G20 के फाउंडिंग मेंबर के तौर पर, साउथ अफ्रीका ने यह पक्का किया है कि ग्लोबल साउथ और अफ्रीकी कॉन्टिनेंट की डेवलपमेंट प्रायोरिटी ग्रुप के एजेंडा के सेंटर में रहें। उन्होंने कहा, “यह न सिर्फ अफ्रीका और ग्लोबल साउथ के लिए, बल्कि ग्लोबल स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी के लिए भी ज़रूरी है। इससे रिसोर्स पर प्रेशर कम होगा, माइग्रेशन को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा और झगड़े का रिस्क कम होगा।” प्रेसिडेंट ने कहा कि G20 स्टेबिलिटी पर फोकस करता है क्योंकि इससे इन्वेस्टमेंट आता है और ग्लोबल इकोनॉमिक झटकों का रिस्क कम होता है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन और झगड़े हमारे साझा भविष्य के लिए खतरा हैं।
रामफोसा ने चेतावनी दी कि जियोपॉलिटिकल टेंशन, क्लाइमेट चेंज, महामारी, एनर्जी और खाने की कमी, बेरोज़गारी, गरीबी और हथियारों से जुड़ी लड़ाई हमारे साझा भविष्य के लिए खतरा हैं। इसलिए, हमें सबको साथ लेकर चलना चाहिए और खास मार्केट को प्रायोरिटी देनी चाहिए, क्योंकि वे इनोवेशन और एफिशिएंसी को बढ़ाते हैं। मजबूत इकॉनमी लोगों को गरीबी से बाहर निकालती हैं और इन्वेस्टमेंट और ट्रेड को बढ़ावा देती हैं। इसलिए, हमें 2030 तक UN सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) को पाने की दिशा में तेज़ी से काम करना चाहिए।”

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag