- UNSC मेंबरशिप बढ़ाने में कमी पर PM मोदी का सबसे बड़ा हमला, कहा, "सुधार अब कोई ऑप्शन नहीं, यह एक ज़रूरत है।"

UNSC मेंबरशिप बढ़ाने में कमी पर PM मोदी का सबसे बड़ा हमला, कहा,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार UNSC की मेंबरशिप बढ़ाने में नाकामी पर अपना सबसे तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि UNSC में सुधार अब एक ऑप्शन के बजाय एक ज़रूरत बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNSC की मेंबरशिप बढ़ाने में नाकामी पर अपना सबसे तीखा हमला किया है। UNSC में सुधारों की ज़ोरदार वकालत करते हुए, PM मोदी ने रविवार को कहा कि भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका (IBSA) के त्रिपक्षीय फ़ोरम को यह साफ़ संदेश देना चाहिए कि ग्लोबल बॉडी में बदलाव अब एक ऑप्शन नहीं, बल्कि एक ज़रूरत है।

IBSA समिट में PM मोदी की गर्जना
जोहान्सबर्ग में IBSA लीडर्स समिट को संबोधित करते हुए, PM मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया बंटी हुई और बिखरी हुई दिख रही है, IBSA एकता, सहयोग और इंसानियत का संदेश दे सकता है। दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफ़ोसा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को संबोधित करते हुए, मोदी ने तीनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को मज़बूत करने के लिए IBSA NSA-लेवल की मीटिंग को इंस्टीट्यूशनल बनाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड नेशंस को एक अहम मैसेज देते हुए कहा कि UNSC में सुधार अब एक ज़रूरत बन गया है। मोदी ने कहा कि अब तक यह सिर्फ़ एक ऑप्शन था, लेकिन अब यह एक ज़रूरत बन गया है।

आतंकवाद पर दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा। इतने गंभीर मुद्दे पर दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं है। इंसानी विकास को पक्का करने में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका पर ज़ोर देते हुए, प्रधानमंत्री ने तीनों देशों के बीच UPI जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, CoWIN जैसे हेल्थ प्लेटफॉर्म, साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क और महिलाओं के नेतृत्व वाली टेक्नोलॉजी पहल को शेयर करने में मदद के लिए IBSA डिजिटल इनोवेशन अलायंस बनाने का भी प्रस्ताव रखा। IBSA ग्रुप साउथ-साउथ सहयोग को बढ़ावा देने, ग्लोबल गवर्नेंस सिस्टम में सुधारों को आगे बढ़ाने और विकासशील देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर फोकस करता है।

G-20 में AI के गलत इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान।
प्रधानमंत्री मोदी ने AI के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एक ग्लोबल समझौते की अपील की है। PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एक ग्लोबल समझौते की अपील की और ज़रूरी टेक्नोलॉजी को फाइनेंस-सेंट्रिक के बजाय ह्यूमन-सेंट्रिक बनाने की ज़ोरदार वकालत की।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag