- विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 युवकों से ठगी 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 युवकों से ठगी 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुंबई और ठाणे के 25 से अधिक युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में कपूरबावड़ी थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कपूरबावड़ी के एक मॉल में दो व्यक्ति ने जीएमएमएस वेंचर प्रा. लिमिटेड कंपनी के नाम से एक कंपनी स्थापित की थी. इस कंपनी के माध्यम से  विदेशों में नौकरियां मुहैया कराई जाती हैं ऐसा विज्ञापन एक ऐप पर आया था। जिसके बाद कई युवा इस कंपनी में आए। उनसे कहा गया कि अजरबैजान नाम के देश में रोजगार दिलवाया जायेगा जहां उन्हें एक लाख रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। इससे कई युवा इस झांसे में आ गए। नौकरी के बदले कंपनी के अधिकारियों ने युवाओं से चरणबद्ध तरीके से लाखों रुपये वसूले थे। लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली। इसके बाद जब कुछ युवकों ने व्यक्तिगत रूप से कंपनी के दफ्तर में पहुंचे तो पता चला कि कंपनी में ताला लगा हुआ है. इसके बाद ये छात्र कपूरबावड़ी थाने पहुंचे। उसी के आधार पर 25 युवकों से ठगी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। यह ठगी अबतक 22 लाख रूपये के होने की जानकारी है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag