- राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र आरजेआईटी मे 5 दिवसीय प्रशिक्षण में हो रहे है लाभान्वित

राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र आरजेआईटी मे 5 दिवसीय प्रशिक्षण में हो रहे है लाभान्वित

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। राजीव गाँधी प्रौद्यगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत संचालित यूआईटी-आरजेपीव्ही से बीटेक ऑटो मोबाइल के 21 छात्रों का समूह, सीमा सुरक्षा बल स्थित रुस्तमजी प्रौद्योगिकी संस्थान में ऑटोमोबाइल की नवीन तकनीक का प्रशिक्षण लिया। यह कार्यक्रम 05 दिवसीय है, जिसमे (सीएसएमटी) सेंट्रल स्कूल ऑफ़ मोटर ट्रांसपोर्ट एवं आरजेआईटी की नवीन एवं उत्कृष्ट ऑटोमोबाइल लैब में ट्रेनिंग संचालित की जाएगी। इसमे आधुनिक ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजीज, व्हीकल कम्युनिकेशन, सेंसर्स, फाल्ट डायग्नोसिस इत्यादि की ट्रेनिंग जा रही है। 
रुस्तमजी संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ उमाशंकर शर्मा एवं आरजीपीव्ही की ऑटोमोबाइल की विभागाध्यक्ष डॉ अलका बानी अग्रवाल एवम विवेक राय ने भविष्य में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में ट्रेनिंग, फैकल्टी एवं तकनीक के एक्सचेंज और पारस्परिक सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। प्रो. गौरव सक्सेना एवं प्रो. आनंद बघेल द्वारा एडवांस्ड ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान के मुख्य प्रशासक डीआईजी अजित कुमार पी ने बताया कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में यूआईटी आरजीपीव्ही एवं आरजेआईटी के बीच एमओयू के अंतर्गत संचालित यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी रहेगा। ऑटो मोबाइल के विभागाध्यक्ष प्रा.े अभिषेक चक्रवर्ती ने बताया कि 03 मार्च को कार्यक्रम का समापन होगा, इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag