- अवैध कच्ची शराब पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध कच्ची शराब पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कंजरो के डेरों पर पुलिस की कार्यवाही, हजारों लीटर गुड लहान किया मौके पर नष्ट 
भितरवार पुलिस और करहिया पुलिस की अलग अलग कार्यवाही 
डबरा(बेजोड रत्न)। होली का त्योहार नजदीक है, इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है। रविवार को सुबह से ही भितरवार पुलिस और करहिया पुलिस के द्वारा क्षेत्र में कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। जहां से मौके पर हजारों लीटर शराब  बनाने में उपयोग आने वाला लाहन भी मौके से नष्ट किया । 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा आगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पूरे जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। जिससे त्यौहार में हुड़दंगियों के द्वारा कोई व्यवधान न हो, इसी के चलते भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के निर्देशन में भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा और करहिया थाना प्रभारी अजय सिकरवार के नेतृत्व में अनुभाग भितरवार के कंजर डेरों पर पुलिस प्रशासन ने रविवार को सुबह से ही कार्यवाही शुरू कर दी। 
भितरवार पुलिस दिखी एक्शन मूड में......
भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा रविवार को सब इंस्पेक्टर रवि भिलाला, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित पुलिस बल के साथ सांखनी कंजर डेरा पहुंचे जहां उन्हें मौके से शराब बनाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला करीब 1000 लीटर लाहन एवं गुड़ मौके से मिला। तो वहीं शराब बनाने की भट्टी भी मौके पर मिली जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया तो वहीं गुड़ लाहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और शराब भी जप्त की। नष्ट किये गए लाहन की अनुमानित  कीमत  करीब 50000 रुपये बताई जा रही है, वहीं खबर लिखे जाने तक भितरवार पुलिस की कार्यवाही अभी जारी है। 
करहिया पुलिस ने भी की कार्यवाही.........
पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के द्वारा मिले निर्देशन में करहिया थाना प्रभारी अजय सिकरवार ने भी कच्ची शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कार्यवाही की। जहां करहिया क्षेत्र के ग्राम चमेली का चक दुबही, लाल डांडा व कटना चक क्षेत्र में कंजरो के डेरे पर हाथ भट्टी से अवैध कच्ची शराब बनाई जाने की पुलिस बल द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर द्वारा बताए गए स्थानों पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान जमीन के अंदर गड्ढों में शराब बनाने के लिए रखा लगभग हजारों लीटर गुड लहान खोजबीन कर जेसीबी मशीन की सहायता से मौके पर नष्ट किया गया। खबर लिखे जाने तक करहिया पुलिस की भी कार्यवाही जारी है।
मुखबिर की सूचना और पुलिस ने कई ठिकानों पर मारे छापे......
पुलिस ने होली त्यौहार के मद्देनजर अनुभाग भितरवार क्षेत्र में अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि होली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। वहीं कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े लोगो के ठिकानों पर छापामारी कर तलाशी ली। जहां से पुलिस ने हजारों लीटर लाहन एवं कच्ची शराब मौके से जप्त की।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag