भिण्ड। लहार नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश पुरोहित जो अपनी सरल एवम सरस् कार्यशैली के लिए पहचाने जाते है कल देर रात खुद कचडा गाडी चलाकर निकले और नगर में घर घर जाकर कचडा बटोरते नजर आए यह नजारा जब लहार नगर के नागरिक बंधुआ ने देखा तो बो सब अचंभित हो गए और सीएमओ महोदय की भूरी भूरी प्रसंसा करते नजर आये वहीं सीएमओ महोदय महोदय ने लोगो से नगर में ओर बेहतर करने के सुझाव लेकर आगामी रूप रेखा तैयार की। सुनिए क्या बोले अधिकारी नगर में सफाई ब्यबस्था को देखने के लिए अचानक बिना बताए पहुंचा ओर गाडी चलाकर कचडा बटोरा एवम लोगो की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया साथ ही नगर में ओर बेहतर करने के सुझाव लेकर रूप रेखा तैयार की गई।
-महेश पुरोहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!