-
Salman Khan को 2019 के पत्रकार से मारपीट मामले में मिली बड़ी राहत, बॉम्बे HC ने खारिज किया केस
मुंबई । पत्रकार मारपीट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को बड़ी राहत दी है। 4 साल पहले सलमान के खिलाफ दर्ज हुए मामले को कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर कहा कि कानूनी प्रक्रिया केवल इसलिए बे-मतलब उत्पीड़न का जरिया नहीं होना चाहिए, क्योंकि आरोपी एक सेलिब्रिटी है।
दरअसल, 2019 में पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ डराने-धमकाने और मारपीट का आरोप लगाकर लोअर कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस डांगरे ने 30 मार्च को सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज की दायर एप्लिकेशन को एक्सेप्ट कर लिया और लोअर कोर्ट की तरफ से जारी की गई कार्यवाही और समन को भी रद्द कर दिया था। जस्टिस डांगरे ने सुनवाई में कहा कि ये एक ऐसा मामला था, जहां आवेदक (सलमान खान और नवाज) के खिलाफ प्रोसिडिंग्स जारी करना और कार्यवाही जारी रखना लीगल प्रोसेस का दुरुपयोग होगा। उन्होंने कहा, सब्सटेंशियल जस्टिस के लिए मैं विवादित आदेश को रद्द करना समझती हूं। आवेदकों के खिलाफ किसी भी कार्यवाही को जारी रखना उनके साथ अन्याय होगा।
क्या है मामला24 अप्रैल, 2019 में जब सलमान साइक्लिंग कर रहे थे तभी पत्रकार अशोक पांडे ने उनका वीडियो शूट करने की कोशिश की। पत्रकार पांडे ने बताया था कि उन्होंने इसके लिए सलमान की सिक्योरिटी से परमिशन भी ली थी। हालांकि जब उन्होंने वीडियो शूट करने की कोशिश की तो कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की गई।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!