-
जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को मिला हरीश रावत और सिद्धू का साथ
नई दिल्ली । दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का धरना 9वें दिन भी जारी है। जैसे-जैसे पहलवानों का यह धरना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे धरने पर बैठे पहलवानों को अन्य एथलीट्स और राजनेताओं का समर्थन में मिल रहा है। पहलवानों के समर्थन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू धरना स्थल पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने महिला पहलवानों समेत धरने पर बैठे पहलवानों से बातचीत की और सरकार से पहलवानों के साथ न्याय करने की बातें कहीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली किशोरी समेत सात महिला पहलवानों को शनिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। उनकी सुरक्षा में नई दिल्ली जिले से एक-एक सिपाही को तैनात किया गया है। इनकी ड्यूटी 12-12 घंटे की होगी। अपनी मांगों को लेकर 23 अप्रैल को फिर से धरने पर बैठे पहलवानों को इस बार देश भर के राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नवजोत सिंह सिद्धू से पहले धरना स्थल पर पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी,दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता पहलवानों का समर्थन के लिए पहुंचे थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!