- दिल्ली में अब रोबोट बुझाएंगे आग एक मिनट में 90 मीटर ऊपर फेंक सकता है 3000 लीटर पानी

नई दिल्ली । दिल्ली में आगजनी की ऐसी कई घटनाएं होती हैं जहां उसे काबू करने में दमकलकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ता है यदि आग ने भीषण रूप धारण कर लिया हो तब आग को दूर से ही बुझाने के प्रयास किए जाते हैं क्योंकि तापमान अधिक होने के कारण दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पाते। इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली अग्निशमन विभाग ने छह स्वदेशी रोबोट खरीदे हैं। यह रोबोट भीषण आग में करीब जा कर उस पर काबू पा सकते हैं। यहां तक की सीढ़ियां भी चढ़ सकते हैं। इस रोबोट को राजस्थान के जयपुर की एक कंपनी ने तैयार किया है। एक रोबोट की कीमत एक करोड़ रुपये हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पेट्रोल पंप केमिकल प्लांट केमिकल टैंकर या संकरी गलियों में आग की घटनाएं होती हैं तो आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को अपनी जान हथेली पर रखकर आग में झुलसना पड़ता है। अब यह काम फायर फाइटर रोबोट के जरिये बिना किसी नुकसान के किया जा सकता है। इसमें दमकल कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे। यह रोबोट आग से लड़ने वाले जांबाजों के लिए संकट मोचन साबित हो सकता है। रोबोट ऊंचे दबाव के माध्यम से 3000 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी छोड़ता है। रोबोट आग लगने वाले स्थान तक आसानी से जा सकता है। इसमें लगे कैमरे और सेंसर से रोबोट चला रहे दमकल कर्मी को आग कितनी भीषण है और आग में कोई फंसा हुआ है व धुएं की स्थिति के बारे में पता चल सकता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag