- पांच महिला पहलवानों के बयान भी होंगे दर्ज

नई दिल्ली । यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का धरना 22 वें दिन भी जारी रहा। हालांकि इस मामले के आरोपी बृजभूषण शरण को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन अब पहलवानों का ये आंदोलन रंग लाता नजर आ रहा है और अब पुलिस भी हरकत में आती दिख रही है। अब तक पुलिस बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान समेत 2 महिला पहलवान का ही पुलिस कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवा सकी है। अन्य पांच महिला पहलवानों के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं। जिनके बयान अगले हफ्ते दर्ज कराए जा सकते है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन कर समय देने का अनुरोध किया है। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक इस मामले का राजनीतिकरण हो जाने के कारण जांच में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व विशेष आयुक्त कानून व व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा हर दिन इस मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी से जांच की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं। एसआईटी निरंतर खेल मंत्रालय के भी संपर्क में है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में 7 पीड़ित हैं उनके द्वारा लगाए गए आरोप भी काफी पुराने हैं। पीड़ितों ने अलग-अलग जगहों पर सांसद पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाए हैं जिससे जांच टीम को सुबूत जुटाने के लिए कई राज्यों में जाना होगा। पुलिस का कहना है कि जांच में काफी लंबा वक्त लग सकता है। सभी के बयान दर्ज कराने व घटनास्थालों की जांच करने के बाद पुलिस निर्णय लेगी कि सांसद की गिरफ्तारी बनती है या नहीं। पुलिस के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह के दो बार बयान कराए जा चुके हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत व राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने अपनी सफाई में सबूत के तौर पर कुछ वीडियो और मोबाइल डाटा पुलिस को जल्द सौंपने की बात कही है। एक महिला एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व एसआईटी बनाई गई है। एक तरफ जहां अब पुलिस अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है तो वहीं पहलवानों को हर वर्ग के लोगों से समर्थन भी मिल रहा है। पहलवान विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने धरना स्थल पर शाम को प्रेस काफ्रेंस की। इस दौरान पहलवानों ने उनके समर्थन में सांसदों व मंत्रियों द्वारा जारी पत्र को दिखाया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग धरने पर नहीं आ सके। इसके लिए वह पत्र भेजकर समर्थन दे रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag