- न्यायमूर्ति शाह के विदाई कार्यक्रम में सीजेआई को याद आए पाकिस्तानी कवि

नई दिल्ली । भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति एम आर शाह की तारीफ कर उन्हें ‘टाइगर शाह’ की संज्ञा देकर कहा कि उनके ‘व्यावहारिक ज्ञान और उत्कृष्ट सलाह’ से कॉलेजियम को निर्णय लेने में काफी मदद मिली। 
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह न्यायमूर्ति शाह को उनके साहस और जुझारूपन के लिए ‘टाइगर शाह’ कहते हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, न्यायमूर्ति शाह का नौ नवंबर, 2022 को कॉलेजियम में प्रवेश उसी दिन प्रधान न्यायाधीश के रूप में मेरी अपनी नियुक्ति के साथ हुआ था…. वह कॉलेजियम में मेरे लिए व्यावहारिक ज्ञान से भरे एक अडिग सहयोगी रहे हैं। सीजेआई ने पाकिस्तानी कवि ओबैदुल्ला अलीम को भी याद कर कहा, ‘आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा। 
भावुक न्यायमूर्ति शाह ने विदाई समारोह के लिए बार को धन्यवाद देकर कहा कि उन्होंने बिना किसी भय, पक्षपात या दुर्भावना के अपने कर्तव्यों का पालन किया है। उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी का कर्तव्य है कि समय पर न्याय मिले। सभी से अनुरोध है कि (मामलों को) स्थगित करने की संस्कृति से बाहर निकलें और कोई अनावश्यक स्थगन न लें। युवा वकीलों को मेरी एक और सलाह है कि वे मामले के विशेष उल्लेख या स्थगन का सहारा लेकर वकालत पेशा न करें, बल्कि अपने आप को (मामले के लिए) तैयार करें। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag