- लंबी दूरी ट्रेन की मांग, सुपौल गांधी मैदान से सैकड़ों लोगों ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया

लंबी दूरी ट्रेन की मांग, सुपौल गांधी मैदान से सैकड़ों लोगों ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया

सुपौल । बिहार में ईसीआर के तहत सुपौल जिले में लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के चलने की मांग पर गुरुवार को व्यापार संघ 30 गैर सरकारी संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया। सुपौल गांधी मैदान में सैकड़ों लोग वहां से तख्ती लेकर पूरे शहर में प्रदर्शन किया। अंत में यह प्रदर्शन सुपौल रेलवे स्टेशन के परिसर में समाप्त हुआ जहां एक दिवसीय धरना दिया गया। 


Supaul News: लंबी दूरी के ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर 30 गैर सरकारी  संगठनों ने दिया धरना - protest in supaul demanding operation of long  distance trains-mobile
धरना स्थल पर सभी गैर सरकारी संगठनों ने रेल असुविधाओं पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। धरने की समाप्ति के बाद सभी संगठन के लोगों ने सुपौल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक से मुलाकात की और अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बेहतर रेल सुविधा के लिए इस बर्ष कई बार रेल को पत्र दिया था।
ये भी जानिए...................
Dharna demanding operation of long distance train from Supaul warning of  big movement | Bihar News: सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन की मांग  को धरना, बड़े आंदोलन की चेतावनी |
 पिछले 26 जनवरी को एक दिवसीय धरना भी दिया था जिसका परिणाम ढाक के तीन पात के समान निकला। ज्ञापन में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से रेल सेवा बेहतर करने के लिए सुपौल से दूरगामी रेल सेवा यथाशीघ्र की जाये। मांग पत्र में कह गया है कि सुपौल जिले की आबादी 32 लाख है लेकिन रेल सुविधा में असुविधा ही असुविधा है। ज्ञापन में कहा गया है यदि रेल विभाग ने उनकी मांगे पूरी नहीं करता तो आगे आंदोलन किया जाएगा। 
 
Mahadharna demanding long distance train, warned of agitation | 30 सामाजिक  संगठन ने लिया भाग, बोले-15 दिनों में विचार करे रेलवे, आंदोलन की दी चेतावनी  - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag