- भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा- आखिर किसानों को समय पर गन्ना भुगतान क्यों नहीं होता

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा- आखिर किसानों को समय पर गन्ना भुगतान क्यों नहीं होता

पीलीभीत । पीलीभीत जिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को सांसद निधि से 5 करोड़ की लागत के 91 कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, शमशान शेड, बारात घर हैं। 


भाजपा सांसद वरुण गांधी ने व्यवस्था पर फिर उठाये सवाल, कहा- आखिर क्यों  किसानों को समय पर गन्ना भुगतान नहीं होता? - bjp mp varun gandhi again  raised questions on the ...
उन्होंने कहा कि सांसद निधि समय से पहले खर्च करने का रिकॉर्ड पीलीभीत के नाम ही होगा। इस दौरान गन्ना भुगतान, पेपरलीक को लेकर व्यवस्था पर सवाल उठाये। सांसद ने मरौरी ब्लॉक के कई गांवों में जनसंवाद कर कहा कि वह सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। आज लोगों के मन में अविश्वास है कि राजनीति में लोग लालच से आते हैं। 

ये भी जानिए...........
गन्ना किसानों के हक में बोले वरुण गांधी, भुगतान नहीं हुआ तो मिल गेट पर होगी  अगली सभा - bjp varun gandhi bareilly unemployment lok sabha-mobile
उन्होंने कहा कि पीड़ितों की आवाज उठाने में उनको काफी नुकसान होता है। वह अपने नुकसान की चिंता नहीं करते। सांसद ने कहा कि आखिर ऐसा क्यों है कि किसानों को समय पर गन्ना भुगतान नहीं होता है। बच्चे पेपर देते हैं इससे पहले ही पेपर लीक हो जाता है। इसका जिम्मेदार कौन है। उद्योगपतियों को आसानी से लोन मिल जाता है, लेकिन आम आदमी लोन लेने जाए तो नहीं मिलता है।
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर साधा  निशाना, ट्वीट कर उठाए सवाल | BJP MP Varun Gandhi targeted yogi government  on issue of farmers raised

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag