- भतीजे चिराग के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे : पशुप‎ति पारस

भतीजे चिराग के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे : पशुप‎ति पारस

-लोकसभा चुनावों से पहले चाचा-भतीजा में हाजीपुर सीट को लेकर हुई तकरार
पटना । हाजीपुर सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है ‎कि वह भतीजे ‎चिराग के ‎लिए लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने रविवार को यह बात साफ कर दी है। गौरतलब है ‎कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख दिवंगत रामविलास पासवान लंबे समय तक इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे थे जिसपर चिराग पासवान दावा कर रहे हैं। रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी दो गुट में बंट गई जिसमें से एक गुट के नेता पारस और दूसरे गुट के नेता चिराग हैं।


पशुपति पारस की दो टूक, भतीजे चिराग पासवान के लिए नहीं छोड़ेंगे हाजीपुर सीट  | bihar patna Clash between Pashupati Paras and Chirag paswan for hajipur  lok sabha seat | TV9 Bharatvarsh

 पारस ने यहां अपने दल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ‎कि हम हर साल 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस मनाते हैं। हम इस साल भी ऐसा ही करेंगे, लेकिन समारोह पटना की जगह हाजीपुर में आयोजित किया जाएगा जो स्वर्गीय राम विलास पासवान की कर्मभूमि रही है। उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या स्थल में बदलाव उनके दिवंगत भाई के गढ़ में ताकत के परीक्षण के लिए है। इसपर पारस ने कहा ‎कि यह एक बदलाव होगा। यह हर साल एक ही प्रकार के भोजन की एकसरता को दूर करने के लिए एक अलग व्यंजन आजमाने जैसा है। 
चिराग पासवान के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे: पशुपति पारस -  Republic Bharat
ये भी जानिए..................
Pashupati Kumar Paras will not leave Hajipur Lok Sabha seat for Chirag  Paswan । हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजे में होगा सियासी महायुद्ध? पारस ने  कहा-चाहे कुछ कर लो, यहीं से ...

गौरतलब है ‎कि केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 2021 में लोजपा में विभाजन की साजिश रची थी। तब चिराग पार्टी के अध्यक्ष थे। पारस से यह भी पूछा गया कि वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए कितनी सीट चाहते हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2019 में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तीन घटक दल थे और उसने 39 सीट जीती थीं। अब केवल दो दल हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र स्थिर सहयोगी हैं। पारस ने कहा ‎कि मौजूदा लोकसभा में हमारी पार्टी के कुल पांच सांसद हैं। हम इन सभी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में राजग को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेंगे। हालां‎कि जमुई सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चिराग अपने दिवंगत पिता के प्रतिनिधित्व वाली सीट पर अपनी मां रीना को मैदान में उतारकर हाजीपुर पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं। 
Pashupati Paras says he will not give up Hajipur Lok Sabha seat for Chirag  Paswan| Bihar News: पशुपति पारस बोले-चिराग पासवान के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट  नहीं छोड़ेंगे | Hindi News, Bihar-jharkhand

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag