नई दिल्ली। छत्तीसगढ एवं मिजोरम में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। शुरुआत में मतदान के लिए लोग कम ही पहुंच रहे थे लेकिन 10 बजे से मतदान बूथ पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने ज्यादा से ज्यादार मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट कहा है कि छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। इसी तरह गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा,छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।