- दिल्ली मेट्रो में जमकर चले चले लात-घूंसे

दिल्ली मेट्रो में जमकर चले चले लात-घूंसे


नई दिल्ली । सभ्य यात्रियों की सवारी कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो इन दिनों अजब-गजब कारणों को लेकर सुर्खियों में है। कभी अश्लील डांस तो कभी लड़ाई और यात्रियों की उटपटांग हरकतों के कारण मेट्रो यात्रियों का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है और फिर उनमें से ही कोई उसका वीडियो बना लेता है, जो बाद में काफी तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वायरल वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें चलती मेट्रो अचानक ही कुछ यात्रियों के लिए अखाड़ा बन गया और उनके बीच जम कर घूंसे और लात चलने लगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो यहां देखें

 

 लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दो यात्रियों के बीच मारपीट होती नजर आ रही है। इनमें से एक शख्स अधेड़ उम्र का लग रहा है, जिससे झगड़ा करने वाला शख्स काफी नाराज लग रहा है और उस पर घूंसे बरसा रहा है, वहीं अधेड़ यात्री भी पीछे नहीं रहा और उस लात से मारकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान आसपास मौजूद यात्री बीच-बचाव भी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो से झगड़े के स्पष्ट कारणों का पता तो नहीं चल पाया, लेकिन इसके ऑडियो से साफ पता चलता है कि अधेड़ उम्र के यात्री ने भड़के हुए, दूसरे शख्स को कुछ अपशब्द कहे हैं, जिसे सुनने के बाद उनसे अपना आपा खो दिया

ये भी जानिए..................

- इस दरगाह की चौखट पर दिखते हैं हर धर्म के निशान दिवाली पर मनता है जश्न

Delhi Metro में हुई धुंआधार मारपीट, एक-दूसरे पर लोगों ने जमकर बरसाए लात- घूंसे, देखें

और मेट्रो ट्रेन उनके लिए अखाड़ा बन गयी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक्स पर @lovelybakshi हैंडल से पोस्ट की गई है। हालांकि यह वीडियो किस रूट के मेट्रो ट्रेन और कब का है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और न ही यह झगडे के सटीक कारणों का पता चल पाया है। बहरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद यह खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर व्यंग्यात्मक के साथ तीखी टिप्पणी भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है कि शुक्र है मेट्रो में चाकू या असला वर्जित है। वहीं एक यूजर ने चुटीले अंदाज में लिखा है मैं तो सोचता था यहां सिर्फ चुम्मा चाटी ही कर सकते हैं, पर यह तो धीरे धीरे रंग रही है इंडिया के रंग में।
Viral Video : दिल्ली मेट्रो के अंदर हुई भयंकर लड़ाई, जमकर चले लात-घूंसे,  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - video of fight between two people inside delhi  metro goes viral on

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag