नई दिल्ली, । अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। मामला साल 2019 का बताया जा रहा है, जिसमें उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।
जानकारी अनुसार मशहूर अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अदालत ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है। दरअसल वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है।
इस मामले में जयाप्रदा को पेश होने के लिए अनेक बार सम्मन जारी किये गये, लेकिन वो हाजिर नहीं हुईं। पिछली कई तारीखों से कोर्ट में हाजिर नहीं होने के बाद जयाप्रदा के खिलाफ अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। गौरतलब है कि एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद कोर्ट ने 8 नवंबर को अदालत में पेश होने की तारीख दी थी, लेकिन जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने 17 नवंबर की तारीख पेश होने की तय करते हुए एनबीडब्ल्यू वारंट जारी रखा। अब देखना होगा कि जयाप्रदा 17 नवंबर को कोर्ट में पेश होती हैं या फिर कोई और पेंच फंसता है।