- आम नागरिकों को निशाना बना रहा हमास : नेतन्याहू

आम नागरिकों को निशाना बना रहा हमास : नेतन्याहू


-युद्धग्रस्त गाजा में हो रही मौत पर कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोप पर इजरायल का पलटवार 


नई दिल्ली ।  हमास-इजरायल युद्ध के दौरान गाजा में हो रही मौत को लेकर इजरायल को ‎‎जिम्मेदार बताने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को फटकार लगाते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के जमीनी आक्रमण का समर्थन किया। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत से दुश्मनी रखने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री की गाजा पट्टी को लेकर दिए बयान पर आप‎त्ति व्यक्त करते हुए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आम नागरिकों पर इजरायल नहीं, बल्कि हमास हमला कर रहा है।

 

benjamin netanyahu news Hamas fighters will not be allowed to get treatment  in hospitals israel update - International news in Hindi - तड़प-तड़प कर  मरेंगे हमास के घायल लड़ाके, अस्पतालों में इलाज

दरअसल, गाजा में हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इजरायली सरकार से संयम बरतने का आग्रह ‎किया था।  इजरायल की सबसे तीखी आलोचना में जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि गाजा पट्टी में महिलाओं और बच्चों की हत्या बंद होनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में आम नागरिकों को जानबूझकर इजरायल नहीं, बल्कि हमास निशाना बना रहा हैएक्स पर अपने पोस्ट में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा ‎कि यह वही हमास है, जिसने नरसंहार के बाद से यहूदियों पर किए गए सबसे भयानक हमले में नागरिकों के सिर काटे, उन्हें जलाए और नरसंहार किया। जहां इजरायल आम नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए सब कुछ कर रहा है, वहीं हमास उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहा है।

ये भी जानिए..................

benjamin netanyahu news Hamas fighters will not be allowed to get treatment  in hospitals israel update - International news in Hindi - तड़प-तड़प कर  मरेंगे हमास के घायल लड़ाके, अस्पतालों में इलाज

- ‎विस चुनाव : जातिगत जनगणना पर आप‎त्ति पश्चात  क्रेडिट वॉर अ‎भियान में जुटी भाजपा

उन्होंने कहा कि इज़राइल गाजा में नागरिकों को मानवीय गलियारे और सुरक्षित क्षेत्र प्रदान कर रहा है, जबकि हमास उन्हें बंदूक की नोक पर जाने से रोकता है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध अपराध के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, न कि इजरायल को। यह हमास ही है जो आम नागरिकों के पीछे छिपकर नागरिकों को निशाना बना रहा है। दुनिया के सभी सभ्य देशों को हमास की बर्बरता के ‎खिलाफ इजरायल का समर्थन करना चाहिए।कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मैं इजरायल सरकार से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करता हूं। दुनिया टीवी और सोशल मीडिया पर देख रही है कि हम डॉक्टरों, परिवार के सदस्यों, जीवित बचे लोगों, उन बच्चों की गवाही सुन रहे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। 
benjamin netanyahu news Hamas fighters will not be allowed to get treatment  in hospitals israel update - International news in Hindi - तड़प-तड़प कर  मरेंगे हमास के घायल लड़ाके, अस्पतालों में इलाज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag