- प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से चोरी

प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से चोरी


नई दिल्ली । सेक्टर-61 स्थित प्रिंटिंग पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस का ताला तोड़कर सोने की ज्वेलरी, लाखों की नकदी चोरी के आरोपितों को सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को फैक्ट्री के गार्ड और चालक ने सोची समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के फरमान, बुलंदशहर के सचिन गुप्ता, लुंबनी नेपाल के शेर बहादुर थापा, पोड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के रंजीत सिंह रावत के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से चोरी के 42 लाख रुपये नकद, तमंचा कारतूस, एक छूरी, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक स्विफ्ट कार, एक होंडा सिविक कार, चोरी के लिए जरूरी औजार जैसे लोहे के कैंचीनुमा दो कटर, एलनुमा दो लोहे के छोटे राड व दो बड़े लोहे के राड, फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। आरोपित फरमान के खिलाफ हत्या, गैर इरादतन हत्या, चोरी सहित दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थाने में 29 मुकदमे दर्ज हैं। 

Noida: प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से चोरी के आरोपित धरे, 10  सोने के लॉकेट और लूटा था 42 लाख कैश - ncr Noida Police arrest accused of  theft from guest house

ये भी जानिए...........

- हरियाणा केंद्रीय विवि में छात्रों की फीस में लाखों का घोटाला

Noida: प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से चोरी के आरोपित धरे, 10  सोने के लॉकेट और लूटा था 42 लाख कैश - ncr Noida Police arrest accused of  theft from guest house

सचिन गुप्ता के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर में पांच मुकदमे दर्ज हैं। एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित शेर बहादुर थापा सेक्टर-4 यूफ्लेक्स में चपरासी है। वहीं रंजीत फैक्ट्री में चालक है। फैक्ट्री का सेक्टर-61 में गेस्ट हाउस है। जहां पर दोनों आते जाते रहते थे। दीपावली पर फैक्ट्री ने गिफ्ट देने के लिए नकदी व ज्वेलरी गेस्ट हाउस में रखी थी। इसकी दोनों को जानकारी थी। इस कारण लालच में फंसकर दोनों ने चोरी की योजना बनाई। शेर बहादुर ने पूर्व में जेल जा चुका है। जहां पर उसकी दोस्ती फरमान व रोहित से हुई थी। फरमान व रोहित मकान में ताले तोड़कर चोरी करते हैं। इस कारण गार्ड और चालक ने फरमान व रोहित से चोरी के लिए संपर्क किया। फिर चारों ने घटना को अंजाम देने के लिए बुलंदशहर की गीता चौधरी से संपर्क साधा।
Noida: प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से चोरी के आरोपित धरे, 10  सोने के लॉकेट और लूटा था 42 लाख कैश - ncr Noida Police arrest accused of  theft from guest house

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag