- हरियाणा केंद्रीय विवि में छात्रों की फीस में लाखों का घोटाला

हरियाणा केंद्रीय विवि में छात्रों की फीस में लाखों का घोटाला


नई दिल्ली । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में सिस्टम एनालायसिस्ट ने यूनिवर्सिटी गेटवे साफ्टवेयर तैयार कर छात्रों द्वारा जमा करवाई जाने वाली फीस का करीब 30 प्रतिशत प्राइवेट बैंक खाते में डालने की व्यवस्था कर डाली। करीब एक साल तक यह कार्य करने के बाद आरोपित करीब डेढ़ साल पहले यूनिवर्सिटी को छोड़कर चला गया। लेकिन फीस उस प्राइवेट बैंक खाते में अभी भी जा रही थी। विश्वविद्यालय के एक क्लर्क की पकड़ में मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। इस घटनाक्रम के बीच विश्वविद्यालय के एक रजिस्ट्रार पर निलंबन की गाज गिर गई और महेंद्रगढ़ पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज हो गई। पुलिस ने आरोपित सिस्टम एनालायसिस को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

हरियाणा केंद्रीय विवि में छात्रों की फीस में लाखों का घोटाला, खुलासा होते  ही मचा हड़कंप; आरोपी एक पहले छोड़ चुका है यूनिवर्सिटी - ncr Scam worth ...

 आरोपित करीब दस लाख रुपये तो विश्वविद्यालय में जमा करवा चुका है और शेष राशि की बरामदी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस एफआइआर में करीब 25 लाख रुपये का गबन होने की बात सामने आई है। हालांकि विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों का दावा है कि यह राशि करोड़ों में है और इस मामले की जांच सही तरीके से हुई तो कई बड़ी मछलियां भी पकड़ में आ सकती हैं। पुलिस ने विश्वविद्यालय के पूर्व सिस्टम एनालायसिस अजय कुमार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपित अजय कुमार करीब ढाई वर्ष पहले कांट्रेक्ट बेस पर विश्वविद्यालय में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में कार्य करता था और एक साल तक हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्य करने के बाद कार्य छोड़कर चला गया था। आरोपित ने यूनिवर्सिटी का गेट वे साफ्टवेयर तैयार किया था।

ये भी जानिए...........

- यमुना नदी के प्रदूषित पानी में अर्घ्य देने को मजबूर हुए श्रद्धालु

हरियाणा केंद्रीय विवि में छात्रों की फीस में लाखों का घोटाला, खुलासा होते  ही मचा हड़कंप; आरोपी एक पहले छोड़ चुका है यूनिवर्सिटी - ncr Scam worth ...

इसी के तहत पेमेंट.सीयूएच.एसी.आइएन. साफ्टवेयर बनाया गया, जिसमें एक ऐसा नकूना छोड़ा दिया गया कि छात्रों द्वारा जमा करवाई जाने वाली परीक्षा, लेट फी और अन्य मिसलेनियस चार्जेज विश्वविद्यालय के बैंक खाते की बजाए उसके अपने कोटेक महेंद्रा जेएमडी माल गुरुग्राम के बैंक खाता नंबर 9913230016 में चली जाती थी। इस बैंक खाते में 25 लाख रुपये का गबन होने की बात अभी तक सामने आ चुकी है। इसमें से पांच लाख रुपये आरोपित के भाई अमरजीत के नोएडा रह रहे ससुर के पास रखे हुए हैं, जिन्हें रिकवर करने के लिए पुलिस की टीम जल्द ही छापा मारने जा रही है। आरोपित ने जिस लैपटाप सेपेमेंट.सीयूएच.एसी.आइएन. साफ्टवेयर तैयार किया था, वह दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित किराये के मकान में रखा हुआ है। इस लैपटाप को भी पुलिस जल्द ही बरामद करने जा रही है।
हरियाणा केंद्रीय विवि में छात्रों की फीस में लाखों का घोटाला, खुलासा होते  ही मचा हड़कंप; आरोपी एक पहले छोड़ चुका है यूनिवर्सिटी - ncr Scam worth ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag