- भोपाल में आगे बढ़ सकती है मतगणना की तारीख

भोपाल में आगे बढ़ सकती है मतगणना की तारीख

  • - मतगणना के दिन 3 दिसंबर को मनाई जाएगी गैस कांड की बरसी


  • भोपाल, । मध्यप्रदेश में भोपाल सहित 230 विधानसभा सीटों पर मतदान साथ भाजपा-कांग्रेस सहित 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। 3 दिसंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आएगा। इस बीच भोपाल के गैस पीडि़त संगठनों ने चुनाव आयोग से भोपाल में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अकेले भोपाल में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर से एक-दो दिन आगे बढ़ा सकता है।

Mp Election:भोपाल जिले की सात सीटों पर 66% मतदान, सबसे ज्यादा बैरसिया में  78.72%, 2018 से 1% ज्यादा मतदान - Mp Election 2023: 66 Percent Voting In  Seven Assembly Seats Of Bhopal

गैस पीडि़तों के चार संगठनों ने संयुक्त रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में लिखा है कि 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी है, जो दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक आपदा है। यह दिन शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। आपदा में मारे गए व्यक्तियों को याद किया जाता है। बचे गैस पीडि़त इस दिन न्याय की मांग को लेकर मार्च और विरोध प्रदर्शन भी करते हैं। ऐसे दुखद अवसर पर, यदि चुनाव परिणाम घोषित किए जाते हैं, तो शोर शराबा होगा, विजयी उम्मीदवार रैलियां निकालेंगे और पटाखे फोड़ेंगे जो सही नहीं होगा। गैस पीडि़त संगठनों ने चुनाव आयोग से वोटों की गिनती की 3 दिसंबर के बजाय किसी और दिन कराने की मांग की है।

Mp Election:भोपाल जिले की सात सीटों पर 66% मतदान, सबसे ज्यादा बैरसिया में  78.72%, 2018 से 1% ज्यादा मतदान - Mp Election 2023: 66 Percent Voting In  Seven Assembly Seats Of Bhopal

ये भी जानिए...........

- प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री के गेस्ट हाउस से चोरी

  • चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है


  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि गैस पीडि़तों संगठनों की भोपाल में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर (गैस कांड बरसी) से आगे बढ़ाने की मांग के संदर्भ में हमने चुनाव आयोग को चि_ी लिखी है। जैसे भी निर्देश मिलेंगे, वैसा फैसला लिया जाएगा।
  • Mp Election:भोपाल जिले की सात सीटों पर 66% मतदान, सबसे ज्यादा बैरसिया में  78.72%, 2018 से 1% ज्यादा मतदान - Mp Election 2023: 66 Percent Voting In  Seven Assembly Seats Of Bhopal

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag