- मिजोरम में जल्द बनेगी नई सरकार,जेडपीएम नेता लालडुहोमा राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

मिजोरम में जल्द बनेगी नई सरकार,जेडपीएम नेता लालडुहोमा राज्यपाल से करेंगे मुलाकात


आईजॉल। मिजोरम में जेडपीएम को 40 में से 27 सीटें विधानसभा की मिलीं है। इस जीत के बाद पार्टी प्रमुख लालडुहोमा ने कहा कि राज्य की युवा मिजो नेशनल फ्रंट से तंग आ गई थी और नई विचारों और सिद्धांतों वाली सरकार चाहते हैं। मिजोरम विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री दावेदार लालडुहोमा आज राज्य में सरकार बनाने के मुद्दे पर बात करने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। 

 

ZPM नेता लालदुहोमा आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

लालडुहोमा बुधवार को राज्यपाल से सुबह साढ़े दस बजे मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगे कहा, यह भगवान का आशीर्वाद था और लोगों के आशीर्वाद के कारण मैं आज बहुत खुश हूं। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। हम पिछले साल से ही इस बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे थे। हम जनता का मूड जानते हैं और हमें मालूम है कि वे हमारे साथ हैं। 

ये भी जानिए...........

- गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड रेल,

ZPM नेता लालदुहोमा आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

लालडुहोमा ने आगे कहा, यहां कोई और दावेदार नहीं है। उन लोगों ने मुझे पिछले साल ही चुन लिया था। पिछले साल ही इसकी घोषणा हो गई थी कि यदि जेडपीएम की सरकार बनती है तो लालडुहोमा मुख्यमंत्री बनेंगे। शपथ समारोह के खत्म होने के बाद मैं सीएम के तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, जिसमें मैं अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता की घोषणा करूंगा।  मंगलवार को जेडपीएम ने इस जीत के लिए एक पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जेडपीएम के नए सांसद बेरिल वन्नेसांगी भी शामिल हुए।

Mizoram:राज्यपाल से मिले जेडपीएम नेता लालडुहोमा, कहा-सीएम बनने के बाद  करुंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस - Mizoram Assembly Election 2023 Zpm Leader  Lalduhoma Meets Governor - Amar Ujala Hindi ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag