दबोह। दबोह नगर के किड्स केअर सेंट्रल स्कूल खजुरी तिराहा लहार रोड दबोह में बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ .अरुण पांडेय (रतन ज्योति हॉस्पिटल ग्वालियर) विशिष्ट अतिथि धंनजय सिंह रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर बाल मेला का शुभारम्भ कराया गया जिसमें समस्त छात्र एवम छात्राओं द्वारा लगभग आधा सैकड़ा तरह तरह की पकवानों की दुकानें लगायी गयीं एवम छात्र छात्राओं द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट तैयार किये गये। कई तरह की सीनरी बनाई गयी,इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह वर्धन एवं उनका मानसिक विकास होता है। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम जरूर कराना चाहिये,बाल मेला में मौजूद संचालक आलोक श्रीवास्तव प्राचार्य जितेंद्र कौरव, नीरज शर्मा, धर्मेंद्र कौरव, विनय शाक्य, अंकित परिहार ,मोहिनी श्रीवास्तव, शानू मिश्रा, शुरभी सिंह, विशाखा चिकवा, श्रद्धा मुदगिल,नीरू राय, रचना नायक, एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।