- खराब दौर से गुजर रहे पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन जोस अल्बर्टो

खराब दौर से गुजर रहे पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन जोस अल्बर्टो


लंदन । डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन रहे रैसलर जोस अल्बर्टो रोड्रिग्ज चुकुआन आजकल बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आर्थिक बदहाली के कारण वह स्कूल में अपने कौशल का प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। साल 2010 में डब्लयूडब्लयूई से जुड़कर सफलता के शीर्ष पर पहुंचने वाले अल्बर्टो का असली नाम जोस अल्बर्टो रोड्रिग्ज है, उन्हें आजकल एक हाई स्कूल में कार्यक्रम पेश करते देखा जा रहा है। अपने करियर के दौरान उन्होंने जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक जैसे दिग्गजों का सामना किया था। वहीं अब इस डब्ल्यूडब्लयूई और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप विजेता की हालत देखकर सभी हैरान हैं। 

प्रत्येक WWE समरस्लैम मुख्य कार्यक्रम को सबसे खराब से सर्वश्रेष्ठ तक रैंक  किया गया - गेमस्पॉट

ये भी जानिए...........

प्रत्येक WWE समरस्लैम मुख्य कार्यक्रम को सबसे खराब से सर्वश्रेष्ठ तक रैंक  किया गया - गेमस्पॉट

- बाउंसर के नये नियम से गेंदबाजों को मिलेगा लाभ : उनादकट

अल्बर्टो के करियर में पतन का दौरा साल 2016 में शुरु हो गया था। वह डब्लयूडब्लयूई से हटकर पेशेवर रैसलर की भूमिका में पहुंच गये थे पर मई 2020 में सैन एंटोनियो, टेक्सास में अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न के आरोपो के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उनपर एक  मुकद्दमा भी लगा था। अदालत ने बाद में उन्हें 50,000 डॉलर की जमानत पर रिहा किया था। इस मामले में उन्हें कई तरह की परेशानियों से भी गुजरना पड़ा था। अल्बर्टो को अब एल पैट्रन के नाम से जाना जाता है। वह फिलहाल छोटे हॉल शो में प्रतिस्पर्धा कर रहा है। 
प्रत्येक WWE समरस्लैम मुख्य कार्यक्रम को सबसे खराब से सर्वश्रेष्ठ तक रैंक  किया गया - गेमस्पॉट

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag