- साइबर अपराध को रोकने के लिए 31 निरीक्षक तैनात

साइबर अपराध को रोकने के लिए 31 निरीक्षक तैनात


नोएडा । साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई के लिये पुलिस आयुक्त ने थाना स्तर पर 31 पुलिस निरीक्षकों की तैनाती की है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर 21 थानों में निरीक्षकों की तैनाती का निर्देश दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले से ही हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क है

Noida: Cyber Crime को रोकने के लिए विभिन्न थानों में 31 निरीक्षकों की तैनाती  – MH One News

ये भी जानिए...........

- ईडी के अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर ईडी और तमिलनाडु पुलिस में हुई भिड़त

Noida: Cyber Crime को रोकने के लिए विभिन्न थानों में 31 निरीक्षकों की तैनाती  – MH One News

 और प्रत्येक हेल्प डेस्क पर शिकायत लेने तथा राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत का सुझाव देने के लिए कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और कुछ जगहों पर एसआई की तैनाती होती है। इसके बाद यहां से शिकायतें आगे जांच के लिए आयुक्तालय मुख्यालय में बनी साइबर हेल्प डेस्क पर जाती हैं जहां तैनात जांच अधिकारी शिकायतों की जांच करते हैं।

Noida: Cyber Crime को रोकने के लिए विभिन्न थानों में 31 निरीक्षकों की तैनाती  – MH One News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag