नोएडा । साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई के लिये पुलिस आयुक्त ने थाना स्तर पर 31 पुलिस निरीक्षकों की तैनाती की है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर 21 थानों में निरीक्षकों की तैनाती का निर्देश दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले से ही हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क है
और प्रत्येक हेल्प डेस्क पर शिकायत लेने तथा राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत का सुझाव देने के लिए कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और कुछ जगहों पर एसआई की तैनाती होती है। इसके बाद यहां से शिकायतें आगे जांच के लिए आयुक्तालय मुख्यालय में बनी साइबर हेल्प डेस्क पर जाती हैं जहां तैनात जांच अधिकारी शिकायतों की जांच करते हैं।