- यूपी के इन जिलों में बच्चों की मौज...29 और 30 को छुटटी

यूपी के इन जिलों में बच्चों की मौज...29 और 30 को छुटटी


नोएडा । ठंड और गलन को देखकर नोएडा में 12वीं तक के स्‍कूल 29 और 30 दिसंबर तक बंद किए गए हैं। जिलाधिकारी ने ठंड और कोहरे को देखकर यह फैसला लिया है। पिछले कई दिनों से जिले में घना कोहरा पड़ रहा है। सुबह सबेरे स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के फैसले से बच्‍चों को दो दिन के लिए आराम मिल जाएगा। इस तरह हापुड़ में भी कक्षा 12 तक के स्‍कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद किए गए हैं। हालांकि स्‍कूल स्‍टाफ को आना पड़ेगा।दूसरी ओर, गाजियाबाद में स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। अब यहां कक्षा 1 से आठ तक के स्‍कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक। 

Uttar Pradesh Due To Cold Wave In Districts Including Noida Lucknow  Varanasi Meerut School Timings Changed Holiday | UP School News: ठंड और  कोहरे की वजह से यूपी के इन जिलों में

ये भी जानिए..................

Uttar Pradesh Due To Cold Wave In Districts Including Noida Lucknow  Varanasi Meerut School Timings Changed Holiday | UP School News: ठंड और  कोहरे की वजह से यूपी के इन जिलों में

- इस्तीफे की खबरों पर ललन सिंह की दो टूक....जेडीयू एक है, एक ही रहेगा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिए है कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए छुट्ठी कर दी गई है। ये छुट्ठी 29 और 30 दिसंबर को रहेगी। जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी व अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय व परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। 

Uttar Pradesh Due To Cold Wave In Districts Including Noida Lucknow  Varanasi Meerut School Timings Changed Holiday | UP School News: ठंड और  कोहरे की वजह से यूपी के इन जिलों में

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag