चुनार (मिर्जापुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहियां (रानीपुर) गांव में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की हुई मौत के मामले में मृतक की मां ने शुक्रवार को पुलिस में नामजद तहरीर दिया है।आरोप लगायी है कि मेरे बेटे की दूसरी पत्नी सीमा व उसके दो भाई रणजीत व अभय पुत्रगण गुलाब निवासीगण सरिया बैरमपुर थाना अहरौरा ने योजना बनाकर मेरे पुत्र सत्येन्द्र कुमार सिंह (50)की हत्या कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी मृतक की मां ऊषा देवी को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा हुई जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या संपत्ति के लालच में किया गया है।कोतवाल नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।