- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनूठी पहल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनूठी पहल


छात्रावास अधीक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यस्थल पर उपलब्धता ऑनलाइन देख सकेंगे-शासन सचिव


जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक अनूठी पहल कर व्यापक लोकहित को ध्यान में रखते हुए आमजन को बिना किसी लॉगिन के विभागीय वेबपोर्टल पर अधिकारियों/कार्मिकों की कार्यस्थल पर उपलब्धता देखने की सुविधा प्रारंभ की गई है। विभाग द्वारा राजकार्य में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता बढ़ाने एवं लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय वेबपोर्टल के माध्यम से आमजन बिना किसी लॉगिन के विभागीय वेबपोर्टल पर अधिकारियों/कार्मिकों की कार्यस्थल पर उपलब्धता देख सकते हैं।

Jaipur : राज कार्य में पारदर्शिता हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनूठी  पहल अब आमजन

 

 इस संबंध में डॉ समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजकार्य में पारदर्शिता एवं आमजन को राजकीय कार्यालयों व संस्थानों में लोक सेवकों/सेवा प्रदाताओं की उपस्थिति की जानकारी विभागीय डेश बोर्ड पर प्रदर्शित किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। डॉ शर्मा ने बताया कि लोक सेवा प्रदान करना प्रत्येक लोक सेवक का प्रथम दायित्व है। नागरिकों के लिए जो सेवाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उन्हें त्वरित, सरलता, सुगमता और गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी तरीके से एवं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए जाने के लिए आवश्यक है

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं में जालोर जिले ने राज्य में  प्रथम स्थान प्राप्त किया - JALORE NEWS

 कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय समय में अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहे। जिससे कि अपने कार्य के लिए ऑफिस में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी उनसे कार्यालय समय में मिल सके और अपना कार्य करवा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एप के माध्यम से दर्ज उपस्थिति का विवरण ए.एम.एस. पोर्टल पर उपलब्ध है

Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Rajasthan - RajHindi

ये भी जानिए........

 

- भारत ब्रांड के तहत जरुरतमंदों को सस्ते चावल उपलब्ध करायेगी सरकार

 

 जिसका केवल आधिकारिक उपयोग होने के कारण आमजन को इसका विवरण प्राप्त नहीं हो पाता तथा नागरिकों को यह संशय रहता है कि जब वह कार्यालय जाएंगे तो संबंधित अधिकारी या डीलिंग कार्मिक कार्यालय में मिलेगा भी अथवा नहीं। कार्यालय में उपस्थिति की सूचना उपलब्ध होने से कोई भी नागरिक यह देख सकेगा कि संबंधित अधिकारी/कार्मिक अपने कार्यालय में है या नहीं।

Obc Sub Categorization, Blow To Manual Scavenging Milestones For Social  Justice Ministry In 2023 - Amar Ujala Hindi News Live - Report:देश के 714  जिलों ने खुद को मैला ढोने से मुक्त

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag